Monday, January 20, 2025

'इमरजेंसी' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

 कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर बढ़त दर्ज की है। हालांकि, फिल्‍म की कमाई की रफ्तार बहुत धीमी है। मजेदार बात यह है कि कम कमाई के बाद भी 'इमरजेंसी' बीते 3 साल में कंगना के करियर की सबसे बड़ी फिल्‍म बन गई है। इतना ही नहीं, 2021 से 2023 तक कंगना की 4 फिल्‍में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। 'इमरजेंसी' के फर्स्‍ट वीकेंड की कमाई पिछली चारों फिल्‍मों की लाइफटाइम कमाई के जोड़ के लगभग बराबर है। इन सब के बीच राशा थडानी और अमन देवगन की 'आजाद' का हाल बेहाल है। यह पहले वीकेंड में दम दिखाने में नाकाम साबित हुई है।

'इमरजेंसी' में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यही नहीं, वह इस फिल्‍म की डायरेक्‍टर और को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्‍म का बजट करीब 25 करोड़ रुपये है। sacnilk की र‍िपोर्ट के मुताबिक, 'इमरजेंसी' ने पहले वीकेंड में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 10.45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक्‍ट्रेस की पिछली फिल्‍म 'तेजस' थी, जिसने 2021 में लाइफटाइम 6.20 करोड़ रुपये कमाए थे। यानी 'इमरजेंसी' तीनों में ही 'तेजस' से 68.54% का बिजनस कर चुकी है।

'इमरजेंसी' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 3

'इमरजेंसी' एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्‍म है। ओपनिंग डे पर शुक्रवार को इसने देश में 2.50 करोड़ रुपये कमाए थे। शनिवार को कमाई बढ़कर 3.60 करोड़ रुपये हुई। जबकि रविवार को तीसरे दिन इसने 4.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। हालांकि, सिनेमाघरों में यह फिल्‍म रविवार को भी दर्शकों के लिए तरसी है। इसके शोज में औसतन 19% सीटों पर ही दर्शक नजर आए हैं। जाहिर तौर पर सोमवार से यह संख्‍या और घटेगी। ऐसे में कंगना के लिए चुनौती बढ़ने वाली है।



No comments:

Post a Comment