Monday, January 20, 2025

करणवीर मेहरा के नाम हुई 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी, पहले रनरअप बने विवियन

 करणवीर मेहरा ने अपने नाम की 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी, पहले रनरअप बने विवियन

खास बातें

Bigg Boss Season 18 Grand Finale Winner Live Updates in Hindi: आज बिग बॉस 18 को अपना विजेता मिल गया। सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है। करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। विवियन डिसेना पहले रनरअप बने और रजत दलाल दूसरे रनरअप बने

आखिकार बिग बॉस 18 को इस सीजन का विजेता मिल चुका है। सलमान खान ने विजेता का एलान कर दिया है। करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के बीच ट्रॉफी की जंग हो रही थी। करणवीर ने आखिरकार अब विवियन को हराकर शो की ट्रॉफी जीत ली है। बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा बने हैं। विजेता को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली। 


No comments:

Post a Comment