Friday, January 24, 2025

ऐश्वर्या-अभिषेक संग Amitabh Bachchan ने स्टेज पर किया ज़ोरदार डांस

 Aishwarya Rai Dance With Abhishek-Amitabh: ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत है और आपको बता दें कि अपने करियर में काफी बेहतरीन फिल्मों में भी वह नजर आ चुकी है। आज भले ही ऐश्वर्या राय अपने करियर से ज्यादा अपने परिवार पर ध्यान दे रही है लेकिन आपको बता दें कि आज भी उनकी खूबसूरती बिल्कुल भी काम नहीं हुई है।



पिछले लंबे समय से ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच में अलगाव की खबरें सामने आ रही थी। लेकिन यह सिर्फ अफवाह साबित हुई और बाद में दोनों ने इस बात की पुष्टि भी कर दी कि दोनों में कोई भी दिक्कत नहीं है। ऐश्वर्या और अभिषेक को अक्सर साथ में भी देखा जाता है।



लेकिन अब इसी बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि वायरल हो रहा यह वीडियो पुराना है। इतना ही नहीं इस वीडियो में सिर्फ अभिषेक और ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो IIFA अवार्ड के दौरान का है। जहां पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपने आईकॉनिक सॉन्ग 'कजरा रे' पर जोरदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाद में स्टेज पर अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है और तीनों जमकर जोरदार डांस करते हुए नजर आते हैं।


लगातार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलावा अमिताभ बच्चन का भी यह वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। लोग भी जमकर इन तीनों की तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं। जब से ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरों पर विराम लगा है तभी से उनके फैंस काफी खुश है।


Tuesday, January 21, 2025

Captain America : चीन में भी रिलीज होगी 'कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड'? फिल्म का प्रचार अभियान जारी

  कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड 14 फरवरी को चीन में अपनी पहली रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के प्रचार को देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकेगी।


 

Captain America Brave New World makers PULL UP THEIR SOCKS for China release as per report


अमेरिका के अलावा चीन में भी रिलीज होगी कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड 


कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड अपनी चीन रिलीज के लिए भी तैयार है। इस फिल्म का लक्ष्य ऐसे बाजार में महत्वपूर्ण प्रभाव डालना है, जहां हॉलीवुड फिल्मों की कमाई अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है-जैसे की चीन। 


कैप्टन अमेरिका की पिछली किस्तों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कथित तौर पर द विंटर सोल्जर ने  9930 करोड़ रुपय की कमाई की और सिविल वॉर ने  15520 करोड़ रुपए की कमाई की। ब्रेव न्यू वर्ल्ड, जिसे कैप्टन अमेरिका 4 कहा जा रहा है। इससे प्रशंसकों को बेहद उम्मीदें हैं।


फिल्म का निर्देशन जूलियस ओना ने किया है


मीडिया रिपोर्पट्स के अनुसार, साल 2011 में आई पहली कैप्टन अमेरिका को उस समय चीन और अमेरिका के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों की वजह से चीन में दिखाने की कानूनी रूप से अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन ब्रेव न्यू वर्ल्ड को अब चीन में दिखाने की स्वीकृति दे दी गई है।


कैप्टन अमेरिका का किरदार इस बार एंथनी मैकी निभाएंगे


आधिकारिक तौर पर इसे 14 फरवरी को वेलेंटाइन के दिन रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही अमेरिका में भी इसकी पहली रिलीज होगी। कैप्टन अमेरिका 4 की रिलीज से पहले इसका प्रचार जारी है। वहीं, चीन के दर्शकों के लिए एक नया खास पोस्टर जारी किया है। फिल्म की प्री-सेल अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है, जब चीनी स्प्रिंग फेस्टिवल समाप्त हो जाएगा।


नागा चैतन्य की अगली फिल्म के विलेन बनेंगे लापता लेडीज के हीरो, थंडेल के बाद होगी शूटिंग शुरू


सबसे पहले कैप्टन अमेरिका का किरदार सैम विल्सन ने निभाया था 


जूलियस ओना द्वारा निर्देशित और सैम विल्सन-कैप्टन अमेरिका के रूप में एंथनी मैकी द्वारा अभिनीत, ब्रेव न्यू वर्ल्ड क्रिस इवांस के स्टीव रोजर्स से मिले पद के बाद विल्सन की सफर की कहानी को आगे बढ़ाती है। फिल्म में डैनी रामिरेज, शिरा हास, कार्ल लुंबली, जोशा रोक्मोर, जियानकार्लो एस्पोसिटो, टिम ब्लेक नेल्सन और हैरिसन फोर्ड भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।


Monday, January 20, 2025

सिंगर क्रिस मार्टिन ने लिया स्टेज पर शाहरुख का नाम, किंग खान ने दिया रिएक्शन

  इन दिनों मुंबई कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस इंटरनेशनल बैंड के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लाेग आ रहे हैं। हाल ही में बैंड के पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर शाहरुख खान का नाम लिया। जिस पर किंग खान ने रिएक्ट किया है?


ShahRukh Khan: कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन ने लिया स्टेज पर शाहरुख का नाम, किंग खान ने दिया रिएक्शन


इन दिनों मुंबई कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस इंटरनेशनल बैंड के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लाेग आ रहे हैं। हाल ही में बैंड के पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर शाहरुख खान का नाम लिया। जिस पर किंग खान ने रिएक्ट किया है?


शाहरुख खान इंडिया में जितने फेमस हैं, उतने ही मशहूर ग्लोबली भी हैं। नामी हॉलीवुड एक्टर, सिंगर उनके कायल हैं। हाल ही में कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड के सिंगर क्रिस मार्टिन ने किंग खान का नाम अपने स्टेज से लिया। इस पर शाहरुख खान ने क्या रिएक्शन दिया है, जानिए। 

क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर क्या कहा

हाल ही में कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने स्टेज से शाहरुख खान का नाम लिया और उनके नाम को हमेशा के लिए याद किया जाने वाला बताया। वह स्टेज से कहते हैं, ‘शाहरुख खान फॉरएवर।’ यह बात सुनकर कॉन्सर्ट में मौजूद लोग, खूब शोर मचाते हैं। इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी पहुंची थीं। वह अपने दोस्तों के साथ क्रिस मार्टिन का कॉन्सर्ट देखने आईं। 

शाहरुख खान का रिएक्शन 

शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर क्रिस मार्टिन को थैंक्स कहा। किंग खान एक्स (ट्विटर) पर लिखते हैं- ‘सितारों को देखो, वह तुम्हारे लिए चमक रहे हैं। क्रिस मेरे भाई, तुमने मुझे खास फील करवाया है।’ आगे शाहरुख, क्रिस को आई लव यू लिखते हैं।’ साथ ही किंग खान यह भी लिखते हैं कि भारतीय लोग भी क्रिस को प्यार करते हैं।  

फैंस ने दिए रिएक्शन 

शाहरुख खान और क्रिस मार्टिन यह प्यार भरा रिश्ता देखकर फैंस को भी काफी खुशी हुई है। फैंस ने भी शाहरुख और क्रिस मार्टिन को लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिए हैंं। 


 


संडे को ‘आजाद’ की कमाई में आई तेजी, लेकिन 3 दिन में 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म, शॉकिंग है कलेक्शन

  राशा और अमन की ‘आजाद’ की कमाई में संडे को थोड़ी तेजी तो आई लेकिन ये तीन दिन बाद भी ये फिल्म 5 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है.

Azaad Box Office Collection Day 3: ऐसा लगता है कि पिछले साल से बॉक्स ऑफिस पर चल रही मंदी से उबरने के लिए बॉलीवुड का संघर्ष साल 2025 में भी खत्म नहीं हुआ है. पहले पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ का बुरा हाल हुआ और अब लेटेस्ट रिलीज दो फिल्मों अभिनेता-निर्देशक कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और अभिषेक कपूर की डारेक्शनल ‘आजाद’ भी बॉक्स-ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्मे कर रही हैं. चलिए यहां जानते हैं राशा थडानी और अमन देवगन स्टारर आजाद ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘आजाद’ ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?

‘आजाद’ से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. नई स्टार कास्ट वाली ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही है. यहां तक कि अजय का स्टारडम भी इस फिल्म के काम नहीं आया और ये बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरी है.


फिल्म के कलेक्शन कि बात करें तो ‘आजाद’ ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ से खाता खोला था.

 दूसरे दिन फिल्म ने 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया है.

वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आजाद’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 1.85 करोड़ की कमाई की है.

‘आजाद’ के लिए बजट वसूल पाना मुश्किल

‘आजाद’ 80 करोड़ के मोटे बजट में बनी फिल्म है. संडे को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी तेजी तो आई लेकिन रिलीज के तीन दिन में ये मूवी 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होती हुई नजर आ रही है. वैसे इस फिल्म को कंगना रनौत की इमरजेंसी के साथ क्लैश होने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर आजाद से ज्यादा कमाई कर रही है. अब असली टेस्ट मंडे को होगा. देखने वाली बात होगी कि ‘आजाद’ सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है.

'इमरजेंसी' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

 कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर बढ़त दर्ज की है। हालांकि, फिल्‍म की कमाई की रफ्तार बहुत धीमी है। मजेदार बात यह है कि कम कमाई के बाद भी 'इमरजेंसी' बीते 3 साल में कंगना के करियर की सबसे बड़ी फिल्‍म बन गई है। इतना ही नहीं, 2021 से 2023 तक कंगना की 4 फिल्‍में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। 'इमरजेंसी' के फर्स्‍ट वीकेंड की कमाई पिछली चारों फिल्‍मों की लाइफटाइम कमाई के जोड़ के लगभग बराबर है। इन सब के बीच राशा थडानी और अमन देवगन की 'आजाद' का हाल बेहाल है। यह पहले वीकेंड में दम दिखाने में नाकाम साबित हुई है।

'इमरजेंसी' में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यही नहीं, वह इस फिल्‍म की डायरेक्‍टर और को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्‍म का बजट करीब 25 करोड़ रुपये है। sacnilk की र‍िपोर्ट के मुताबिक, 'इमरजेंसी' ने पहले वीकेंड में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 10.45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक्‍ट्रेस की पिछली फिल्‍म 'तेजस' थी, जिसने 2021 में लाइफटाइम 6.20 करोड़ रुपये कमाए थे। यानी 'इमरजेंसी' तीनों में ही 'तेजस' से 68.54% का बिजनस कर चुकी है।

'इमरजेंसी' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 3

'इमरजेंसी' एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्‍म है। ओपनिंग डे पर शुक्रवार को इसने देश में 2.50 करोड़ रुपये कमाए थे। शनिवार को कमाई बढ़कर 3.60 करोड़ रुपये हुई। जबकि रविवार को तीसरे दिन इसने 4.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। हालांकि, सिनेमाघरों में यह फिल्‍म रविवार को भी दर्शकों के लिए तरसी है। इसके शोज में औसतन 19% सीटों पर ही दर्शक नजर आए हैं। जाहिर तौर पर सोमवार से यह संख्‍या और घटेगी। ऐसे में कंगना के लिए चुनौती बढ़ने वाली है।



करणवीर मेहरा के नाम हुई 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी, पहले रनरअप बने विवियन

 करणवीर मेहरा ने अपने नाम की 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी, पहले रनरअप बने विवियन

खास बातें

Bigg Boss Season 18 Grand Finale Winner Live Updates in Hindi: आज बिग बॉस 18 को अपना विजेता मिल गया। सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है। करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। विवियन डिसेना पहले रनरअप बने और रजत दलाल दूसरे रनरअप बने

आखिकार बिग बॉस 18 को इस सीजन का विजेता मिल चुका है। सलमान खान ने विजेता का एलान कर दिया है। करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के बीच ट्रॉफी की जंग हो रही थी। करणवीर ने आखिरकार अब विवियन को हराकर शो की ट्रॉफी जीत ली है। बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा बने हैं। विजेता को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली। 


कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन ने लिया स्टेज पर शाहरुख का नाम, किंग खान ने दिया रिएक्शन

  इन दिनों मुंबई कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस इंटरनेशनल बैंड के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लाेग आ रहे हैं। हाल ही में बैंड के पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर शाहरुख खान का नाम लिया। जिस पर किंग खान ने रिएक्ट किया है?


ShahRukh Khan: कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन ने लिया स्टेज पर शाहरुख का नाम, किंग खान ने दिया रिएक्शन


इन दिनों मुंबई कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस इंटरनेशनल बैंड के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लाेग आ रहे हैं। हाल ही में बैंड के पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर शाहरुख खान का नाम लिया। जिस पर किंग खान ने रिएक्ट किया है?


शाहरुख खान इंडिया में जितने फेमस हैं, उतने ही मशहूर ग्लोबली भी हैं। नामी हॉलीवुड एक्टर, सिंगर उनके कायल हैं। हाल ही में कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड के सिंगर क्रिस मार्टिन ने किंग खान का नाम अपने स्टेज से लिया। इस पर शाहरुख खान ने क्या रिएक्शन दिया है, जानिए। 

क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर क्या कहा

हाल ही में कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने स्टेज से शाहरुख खान का नाम लिया और उनके नाम को हमेशा के लिए याद किया जाने वाला बताया। वह स्टेज से कहते हैं, ‘शाहरुख खान फॉरएवर।’ यह बात सुनकर कॉन्सर्ट में मौजूद लोग, खूब शोर मचाते हैं। इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी पहुंची थीं। वह अपने दोस्तों के साथ क्रिस मार्टिन का कॉन्सर्ट देखने आईं। 

शाहरुख खान का रिएक्शन 

शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर क्रिस मार्टिन को थैंक्स कहा। किंग खान एक्स (ट्विटर) पर लिखते हैं- ‘सितारों को देखो, वह तुम्हारे लिए चमक रहे हैं। क्रिस मेरे भाई, तुमने मुझे खास फील करवाया है।’ आगे शाहरुख, क्रिस को आई लव यू लिखते हैं।’ साथ ही किंग खान यह भी लिखते हैं कि भारतीय लोग भी क्रिस को प्यार करते हैं।  

फैंस ने दिए रिएक्शन 

शाहरुख खान और क्रिस मार्टिन यह प्यार भरा रिश्ता देखकर फैंस को भी काफी खुशी हुई है। फैंस ने भी शाहरुख और क्रिस मार्टिन को लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिए हैंं। 


 


शादी के बाद कितना बदल गई हैं सोनाक्षी सिन्हा, पैपराजी के सामने पति जहीर को लेकर कही यह बात

 



सात साल तक डेटिंग करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को मुंबई में शादी कर ली। लेकिन अब शादी के बाद सोनाक्षी बदल गई हैं क्योंकि जब पैपराजी ने उनसे पोज देने को कहा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। आखिर सोनाक्षी ने ऐसा क्यों किया।

 

 


आखिर सोनाक्षी ने पैपराजी को तस्वीर लेने से क्यों किया मना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, जब एक फोटोग्राफर ने उनसे सोलो शॉट के लिए रिक्वेस्ट की तो सोनाक्षी ने झट से मना कर दिया। सोनाक्षी ने समझदारी से जवाब दिया, "अब सोलो नहीं करते।" बाद में क्लिप में, सोनाक्षी को जहीर की चेन खींचते हुए भी देखा गया, जिसमें एक चाबी का पेंडेंट लगा हुआ था। जहीर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "यह मुझे पसंद नहीं है।"

 



दोनों में ज्यादा रोमांटिक कौन?

कथित तौर पर सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में बताया, "जहीर ज्यादा रोमांटिक और फिल्मी हैं। वह सही समय पर डायलॉग और गाने निकालता है और शानदार इशारे करता है।" शादी के प्रपोजल के बारे में भी सोनाक्षी ने बताया, "यह अब तक की सबसे प्यारी बात थी और हमारे सबसे अच्छे पलों में से एक था। मुझे उस ट्रिप के दौरान उनके प्रपोज करने का प्लान पता चला।"



कौन करता है ज्यादा प्यार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहीर ने एक इंटरव्यू में बताया, "हम हमेशा एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते हैं। हमारे बीच यह लड़ाई चलती रहती है कि कौन दूसरे व्यक्ति से ज्यादा प्यार करता हैं। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी बात है जो जोड़े के लिए हो सकती है, जब आप सुबह से रात तक उन्हें यह समझाने की बहुत कोशिश करते हैं कि आप उनसे ज्यादा प्यार करते हैं और वे कहते हैं, नहीं, वे आपसे ज्यादा प्यार करते हैं।" सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं जहीर इकबाल ने सलमान के प्रोडक्शन की फिल्म नोटबुक से डेब्यू किया था। सात साल तक डेटिंग करने के बाद, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को मुंबई में शादी कर ली।