Friday, January 24, 2025

ऐश्वर्या-अभिषेक संग Amitabh Bachchan ने स्टेज पर किया ज़ोरदार डांस

 Aishwarya Rai Dance With Abhishek-Amitabh: ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत है और आपको बता दें कि अपने करियर में काफी बेहतरीन फिल्मों में भी वह नजर आ चुकी है। आज भले ही ऐश्वर्या राय अपने करियर से ज्यादा अपने परिवार पर ध्यान दे रही है लेकिन आपको बता दें कि आज भी उनकी खूबसूरती बिल्कुल भी काम नहीं हुई है।



पिछले लंबे समय से ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच में अलगाव की खबरें सामने आ रही थी। लेकिन यह सिर्फ अफवाह साबित हुई और बाद में दोनों ने इस बात की पुष्टि भी कर दी कि दोनों में कोई भी दिक्कत नहीं है। ऐश्वर्या और अभिषेक को अक्सर साथ में भी देखा जाता है।



लेकिन अब इसी बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि वायरल हो रहा यह वीडियो पुराना है। इतना ही नहीं इस वीडियो में सिर्फ अभिषेक और ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो IIFA अवार्ड के दौरान का है। जहां पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपने आईकॉनिक सॉन्ग 'कजरा रे' पर जोरदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाद में स्टेज पर अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है और तीनों जमकर जोरदार डांस करते हुए नजर आते हैं।


लगातार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलावा अमिताभ बच्चन का भी यह वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। लोग भी जमकर इन तीनों की तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं। जब से ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरों पर विराम लगा है तभी से उनके फैंस काफी खुश है।


Tuesday, January 21, 2025

Captain America : चीन में भी रिलीज होगी 'कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड'? फिल्म का प्रचार अभियान जारी

  कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड 14 फरवरी को चीन में अपनी पहली रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के प्रचार को देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकेगी।


 

Captain America Brave New World makers PULL UP THEIR SOCKS for China release as per report


अमेरिका के अलावा चीन में भी रिलीज होगी कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड 


कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड अपनी चीन रिलीज के लिए भी तैयार है। इस फिल्म का लक्ष्य ऐसे बाजार में महत्वपूर्ण प्रभाव डालना है, जहां हॉलीवुड फिल्मों की कमाई अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है-जैसे की चीन। 


कैप्टन अमेरिका की पिछली किस्तों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कथित तौर पर द विंटर सोल्जर ने  9930 करोड़ रुपय की कमाई की और सिविल वॉर ने  15520 करोड़ रुपए की कमाई की। ब्रेव न्यू वर्ल्ड, जिसे कैप्टन अमेरिका 4 कहा जा रहा है। इससे प्रशंसकों को बेहद उम्मीदें हैं।


फिल्म का निर्देशन जूलियस ओना ने किया है


मीडिया रिपोर्पट्स के अनुसार, साल 2011 में आई पहली कैप्टन अमेरिका को उस समय चीन और अमेरिका के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों की वजह से चीन में दिखाने की कानूनी रूप से अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन ब्रेव न्यू वर्ल्ड को अब चीन में दिखाने की स्वीकृति दे दी गई है।


कैप्टन अमेरिका का किरदार इस बार एंथनी मैकी निभाएंगे


आधिकारिक तौर पर इसे 14 फरवरी को वेलेंटाइन के दिन रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही अमेरिका में भी इसकी पहली रिलीज होगी। कैप्टन अमेरिका 4 की रिलीज से पहले इसका प्रचार जारी है। वहीं, चीन के दर्शकों के लिए एक नया खास पोस्टर जारी किया है। फिल्म की प्री-सेल अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है, जब चीनी स्प्रिंग फेस्टिवल समाप्त हो जाएगा।


नागा चैतन्य की अगली फिल्म के विलेन बनेंगे लापता लेडीज के हीरो, थंडेल के बाद होगी शूटिंग शुरू


सबसे पहले कैप्टन अमेरिका का किरदार सैम विल्सन ने निभाया था 


जूलियस ओना द्वारा निर्देशित और सैम विल्सन-कैप्टन अमेरिका के रूप में एंथनी मैकी द्वारा अभिनीत, ब्रेव न्यू वर्ल्ड क्रिस इवांस के स्टीव रोजर्स से मिले पद के बाद विल्सन की सफर की कहानी को आगे बढ़ाती है। फिल्म में डैनी रामिरेज, शिरा हास, कार्ल लुंबली, जोशा रोक्मोर, जियानकार्लो एस्पोसिटो, टिम ब्लेक नेल्सन और हैरिसन फोर्ड भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।


Monday, January 20, 2025

सिंगर क्रिस मार्टिन ने लिया स्टेज पर शाहरुख का नाम, किंग खान ने दिया रिएक्शन

  इन दिनों मुंबई कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस इंटरनेशनल बैंड के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लाेग आ रहे हैं। हाल ही में बैंड के पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर शाहरुख खान का नाम लिया। जिस पर किंग खान ने रिएक्ट किया है?


ShahRukh Khan: कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन ने लिया स्टेज पर शाहरुख का नाम, किंग खान ने दिया रिएक्शन


इन दिनों मुंबई कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस इंटरनेशनल बैंड के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लाेग आ रहे हैं। हाल ही में बैंड के पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर शाहरुख खान का नाम लिया। जिस पर किंग खान ने रिएक्ट किया है?


शाहरुख खान इंडिया में जितने फेमस हैं, उतने ही मशहूर ग्लोबली भी हैं। नामी हॉलीवुड एक्टर, सिंगर उनके कायल हैं। हाल ही में कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड के सिंगर क्रिस मार्टिन ने किंग खान का नाम अपने स्टेज से लिया। इस पर शाहरुख खान ने क्या रिएक्शन दिया है, जानिए। 

क्रिस मार्टिन ने स्टेज पर क्या कहा

हाल ही में कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने स्टेज से शाहरुख खान का नाम लिया और उनके नाम को हमेशा के लिए याद किया जाने वाला बताया। वह स्टेज से कहते हैं, ‘शाहरुख खान फॉरएवर।’ यह बात सुनकर कॉन्सर्ट में मौजूद लोग, खूब शोर मचाते हैं। इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी पहुंची थीं। वह अपने दोस्तों के साथ क्रिस मार्टिन का कॉन्सर्ट देखने आईं। 

शाहरुख खान का रिएक्शन 

शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर क्रिस मार्टिन को थैंक्स कहा। किंग खान एक्स (ट्विटर) पर लिखते हैं- ‘सितारों को देखो, वह तुम्हारे लिए चमक रहे हैं। क्रिस मेरे भाई, तुमने मुझे खास फील करवाया है।’ आगे शाहरुख, क्रिस को आई लव यू लिखते हैं।’ साथ ही किंग खान यह भी लिखते हैं कि भारतीय लोग भी क्रिस को प्यार करते हैं।  

फैंस ने दिए रिएक्शन 

शाहरुख खान और क्रिस मार्टिन यह प्यार भरा रिश्ता देखकर फैंस को भी काफी खुशी हुई है। फैंस ने भी शाहरुख और क्रिस मार्टिन को लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिए हैंं।