सुपर स्टार शाहरुख ख़ान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' के प्रीव्यू को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस पर ही बॉलीवुड के 'भाईजान' दबंग सलमान खान ने भी इसकी तारीफ में अपने इंस्टाग्राम पर 'जवान' का प्रीव्यू शेयर किया और कैप्शन में लिखा है,
"पठान' जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए. मैं तो पक्का इसे इसे पहले दिन ही देखने जाऊंगा. मजा आ गया वाह."
मूवी बहुत सी आती हैं पर जवान के प्री-व्यू आते ही हर जगह छा जाना.....शाहरुख की लोकप्रियता दिखाता है कभी कभी लगता है कि पिछले कुछ सालों में सलमान,आमिर ज्यादा कामयाबी हासिल कर रहे थे शाहरुख की तुलना में।
अचानक से शाहरुख खान उभरकर सामने आ जाते हैं। इन तीनो में शाहरुख खान ओवरसीज में ज्यादा लोकप्रिय हैं,विशेष तौर मुस्लिम देशों में।
जवान फ़िल्म का Prevue or Preview देखकर लग रहा है जल्द ही बॉक्सऑफिस पर फिर बवाल मचने वाला है क्योंकि जितना ट्रेलर में दिख रहा है, इस फ़िल्म के हाई-क्लास एक्शन-सीक्वेंस "पठान" से भी काफी बेहतर नज़र आ रहे हैं..
बस बॉयकॉट-गैंग कोई डॉयलॉग या ड्रेस का मुद्दा पकड़कर हैशटैग चालू कर दे तो शाहरुख & टीम फिर से हजार करोड़ आसानी से छाप लेगी
फिल्म के प्रीव्यू में हर सीन दमदार है
किंग खान स्वैग से भरपूर दिख रहे हैं। फैन्स के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक शाहरुख के अलग-अलग लुक को देखना है। इसके अलावा एक्सन भी जबरदस्त देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर मचा तहलका :- किंग खान की फिल्म जवान का ट्रेलर जब से आया है, सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि ‘जवान’ शाहरुख की पिछली फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़कर उससे ज्यादा पैसा बटोरेगी। इसी साल की शुरुआत में पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। ग्लोबल मार्केट में पठान ने 1000 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था। पठान की ताबड़तोड़ कमाई के बाद फैंस को जवान से काफी उम्मीद है। जैसा प्रीव्यू देख कर लग रहा है यदि इसी लीक पर फिल्म होती है, तो फिल्म रिकॉर्ड बनाएगी।
जबरदस्त स्टार कास्ट :- पावर पैक्ड एक्शन फिल्म में शाहरुख खान के अलावा साउथ सुपरस्टार थलपति विजय, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर अहम रोल में दिखेंगे। सबसे सरप्राइजिंग दीपिका पादुकोण की एंट्री है। उनकी कास्टिंग को मेकर्स ने अभी तक सीक्रेट रखा था। कहा जा रहा है फिल्म में दीपिका का कैमिया रोल होगा। प्रीव्यू में दीपिका की छोटी सी झलक भी देखने को मिलती है। इसी के साथ चर्चा है फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल होने वाला है।
No comments:
Post a Comment